Thursday, 17 January 2019

Life - a saga of compromises

बचपन में हम सभी के सपने होते हैं , मेरे भी थे ... एक संपन्न , खुशहाल जिंदगी जीने के , अपने मनपसंद खिलौने लेने के , दुनिया की सैर करने के और सबसे बढ़ कर अपने परिवार के लिए सभी प्रकार के संसाधन उपलभ्ध करने के / सपनों  के घोड़ो के उस ज़माने में लगाम नहीं होती / पर जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है , जीवन की वास्तविकता से हमारा परिचय होता है , हमें अपनी सीमाओं का एहसास होता है और शुरू होता है जिंदगी के साथ समझौता करने का सिलसिला ...
समझौतों की इस कतार में सबसे उल्लेखनीय होता है , अपने सपनों को गिरवी रख कर आर्थिक सुरक्षा की खातिर , किसी और के सपनों को पूरा करने के लिए एक अदद  नौकरी का जुआ अपने कन्धों पर उठा लेना और बस फिर किसी कोल्हू के बैल की तरह जुट जाना , कभी गाड़ी कभी घर,  कभी वकेशंस( Vacations ) के लिए हुए कर्ज़ों की EMI भरने के लिए / जीवन की इस आपा -धापी में , हमें बचपन में देखे हुए सपनों की कभी याद भी नहीं आती बल्कि हम अपनी सीमाओं के  अंदर ही सपने देखने की आदत डाल लेते हैं  या जो प्राप्त कर लेते हैं उसे ही सपना मान लेते हैं / आज दो गाड़ियां होने के बाद मैं यह मान लेता हूँ , मेरे सपने पूरे हो गए क्योंकि मैंने तो एक ही गाड़ी का सपना देखा था/ पर मैं यह भूल जाता हूँ कि मेरा पहला सपना मेरी उस समय की  परिस्थितियों का द्योतक था और उसका मेरी क्षमताओं से कोई सम्बन्ध नहीं है / समझौतों की प्रवृत्ति हमें अपने सपनों को घटाने का अभ्यस्थ कर देती है और हमें बुरा भी नहीं लगता / स्वर्ग और नरक का अंतर समझाते हुए एक बार ओशो ने कहा था , यदि जीवन में हमारी उपलब्धियां हमारी छमताओं  के  अनुकूल हैं तो वह अवस्था स्वर्गिक है और यदि कहीं उपलब्धियों और छमताओं के बीच महत्वपूर्ण अंतर है  तो वह स्तिथि ही नारकीय है / कहीं ऐसा  तो नहीं , हमने अपने नरक को ही स्वर्ग मान लिया है ... जरूरत है तो एक आत्म निरिक्षण की /

इसी तरह का विरोधाभास हमें दिखाई पड़ता है जब हम कुछ चीजों को अपनी संपत्ति समझ कर सहेजते हैं और वह वास्तव में होती लायबिलिटी हैं / वित्तीय संसार में केवल उन ही चीजों को संपत्ति मानते हैं जिन से हमें नियमित आमदनी होती हो बाकी सभी कुछ,  खास कर के वो चीजें जिनसे कैश वास्तव में हमारे खातों में से निकल जाता है एक देनदारी (लायबिलिटी ) ही है / इस सन्दर्भ में अब जरा सोचिये ,आपका घर  , आपकी गाड़ी जिसकी आप हर महीने किश्तें  भरते हैं , आपकी संपत्ति है या आपकी देयता ????

इसी तरह के और भी कुछ कॉन्सेप्ट्स (संकल्पनाओं ) पर हम लोग चर्चा करेंगे और जानेंगे कि किस तरह से हम Financially Free हो कर उन सभी सपनों को  पूरा कर सकते हैं जिनके साथ हमने अपना जीवन शुरू किया था / इस लिंक को मार्क कर लें क्योकि आप और मैं जीवन को और भी सफल और सार्थक करने के विषय पे चर्चा करेंगे / जब तक हम दुबारा मिलें , तब तक के लिए आप सभी को मेरी शुभकामनायें और अभिवादन ...  






11 comments:

  1. Very true and heart touching and realistic and implemented in our personal life

    ReplyDelete
  2. Very true and realistic. Compromises restrict one's potential. But some how we become victim of circumstances and start compromising .

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you Vivek for your response, it's very encouraging. My take on being 'Victim of Circumstances' theory is that it is our desire to conform to the norms which pushes us to compromise in order to be acceptable & from there the trouble starts because compromises will never create flourishing environment. You, me we all have traversed the same path. Question is... Are we prepared to take charge of our destiny Now???

      Delete
  3. Every day we wake up with some objective to achieve something..but end result we dont know do we go in write directions or not at the end we lost our time and money life now a days very versatile what is good today which is worst tomorrow so fighting with our own life everyday we compromise in everything which is actually u have to enjoy enjoy and enjoy.

    ReplyDelete
  4. It's very true and eye opener for us sir

    ReplyDelete
  5. Nice one sir. It's a real truth for which majority of us run for. Financially free is a word which gives us immense pleasure to listen but to achieve the same requires hard core guts to execute. No matter how much you plan but a simple execution without inhibitions makes u. I have read somewhere that duplication of execution can make you move ahead for financial freedom. Anyways it's a nice AATMA MANTHAN!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. Am happy if you liked the piece ... keep looking for more. May be some some day 'chintan' will get converted into Action.

      Delete
  6. Sir this is very True and acutely fact
    In today life we forget about ourself
    That what we are and where we are going

    ReplyDelete
  7. After long time, reading something so realistic & true. This talks about one more thing, the person within you Sir. I will definitely look forward for more such valuable insights.

    ReplyDelete
  8. Very apt, practical & realistic. These are the situations faced by majority of us in an attempt to secure ourselves financially for future & forget to enjoy the present. Very well articulated

    ReplyDelete
  9. Thank you very much all for these encouraging comments. I look forward to more meaningful engagements in future.

    ReplyDelete